औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- जिले के दो प्रखंडों, नवीनगर और कुटुंबा, को जोड़ने वाला माली-संडा पथ पूरी तरह जर्जर हो चुका है। कुटुंबा बिचला मोड़ से दसवत बिगहा तक छोड़ दें, तो बाकी सड़क का स्वरूप लगभग मिट गया है। पथ गहरे और खतरनाक गड्ढों में बदल गया है। दसवत बिगहा से माली बाजार तक बड़े गड्ढे हैं, जबकि बदरपुर से संडा तक का हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है। बरसात में कीचड़ और गर्मी में धूल ने स्थिति और कठिन बना दी है। इस मार्ग पर हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। दसवत बिगहा, कठरी, कुरगाईन, पंडड़िया, बदरपुर, इब्राहिमपुर, मटपा और सोनारखाप के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। स्कूली बच्चों, महिलाओं और मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। पिछले वर्षों अंबा बाजार स्थित नवीनगर रोड पर नाला पुल टूटने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो ...