बलिया, जून 4 -- बलिया, संवाददाता। छपरा-औड़िहार रेलखंड पर गाजीपुर सिटी व आंकुशपुर के बीच पांच जून यानि गुरुवार को समपार निर्माण कार्य होना है। इसी प्रकार युसूफपुर व करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिया गया। इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से दो सवारी गाड़ियों का परिचालन निरस्त तथा दो ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन किया गया है। तीन ट्रेनों को निर्धारित समय से देर से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार पांच जून को ट्रेन संख्या 55131 व 55132 बलिया - प्रयागराज रामबाग - बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। इसी तरह से 55139 व 55140 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द किया गया है। उन्होंने बताया है कि लखनऊ जंक्शन से चलकर छपरा को जाने वाली गाड़ी संख्या 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस प...