बलरामपुर, नवम्बर 12 -- नानपारा। फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल व पैथालॉजी पर सीएमओ की ओर से गठित टीम की ओर से गुधवार को भी कार्रवाई जा रही। एडिशनल सीएमओ डॉ.अनुराग वर्मा ने नानपारा तहसील क्षेत्र के अस्पतालों व पैथालॉजी सेंटरों पर छापेमारी की। डॉ. वर्मा ने बताया कि जमोग मार्ग स्थित न्यू वर्मा पैथालॉजी व चर्दा मार्ग स्थित वर्मा पैथालॉजी फर्जी तरीके से चलती पाई गई। इस पर दोनों को सील कर दिया गया है। नानपारा नवाबगंज तिराहा स्थित नोवा केयर हॉस्पिटल, घोष क्लीनिक, मेडिसिन पैथालॉजी बाबागंज को नोटिस जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ही नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...