पूर्णिया, सितम्बर 25 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के गुरही एवं संझेली में होने वाले पैक्स चुनाव की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। मतदान गुरुवार की सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी जो शाम के 4:30 बजे समाप्त होगी। वहीं मतगणना गुरुवार को ही संध्या 6 बजे से प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार भवन में होगी। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने बताया कि कसबा प्रखंड के गुरही पैक्स में 2907 मतदाताओं के लिए प्राथमिक विद्यालय पिपरा टोल में तीन मतदान केंद्र तथा पंचायत भवन में दो मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं संझेली पैक्स चुनाव के लिए 1701 मतदाताओं के लिए मध्य विद्यालय संझेली में कुल तीन मतदान केंद्र बनाए गए है। इन सभी मतदान केंद्रों पे 32 मतदान कर्मी सहित एक मजिट्रेट के साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे। उ...