कटिहार, मार्च 3 -- सुपौल, एक संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज इकाई शाखा बरुआरी, जगतपुर, बैरल पेंशनर समाज के सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक रविवार को तेजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरुआरी के परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने की। बैठक में पटना में होने वाले 43 वां वार्षिक आम बैठक में भाग लेने के लिए शाखा के दो सदस्य विनय कुमार सिंह और सियाराम सिंह को भेजने का निर्णय लिया गया। दोनों सदस्यों को कोष से पांच सौ रुपए सम्मेलन में जमा करने के लिए सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। अध्यक्ष ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने पूर्व की भांति रेल सुविधा भी राज्य संघ से दिलाने पर बल दिया। मौके पर जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, श्याम कांत झा, नरेश प्रसाद सिंह, प्रभाकांत झा, अनिल कुमार मल्लिक, विक्रम सिं...