संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्वच्छता मद की धनराशि का नियम विरुद्ध आहरण के मामले में जनपद में तैनात रहे दो पूर्व डीपीआरओ कार्रवाई की जद में आ गए हैं। इसके अलावा पटल देख रहे दो संविदा कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने निदेशक पंचायती राज को पत्र भेजा है। दोनों पूर्व डीपीआरओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और पटल देख रहे संविदा कर्मियों की संविदा समाप्त करने की संस्तुति सीडीओ ने की है। इसके अलावा अभी कई और कार्रवाई की जद में आएंगे। निदेशक पंचायती राज को भेजे गए पत्र में मुख्य विकास अधिकारी ने लिखा है कि स्वच्छता मद की धनराशि के आहरण में अनियमितता सामने आई है। नियम विरुद्ध तरीके से धनराशि का आहरण किया गया। जांच में तत्कालीन डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र और रा...