गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी के स्टोर से दो पूर्व कर्मचारियों ने दो बार में 1.10 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कंपनी के कर्मचारियों ने एक आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले दीप कुमार सिटी मॉल में वरिष्ठ कर्मचारी हैं। कंपनी का एक स्टोर अंकुर विहार थाना क्षेत्र स्थित राम पार्क कॉलोनी में है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले कंपनी में कार्यरत कर्मचारी ऋषभ शर्मा निवासी शहादरा और धीरज निवासी अंकुर विहार लोनी को पैसे चुराने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद 31 अक्तूबर को 70 हजार रुपये और 15 नवंबर को 40 हजार रुपये चोरी हो गए। चोरी का पता चलने पर सीसीटीवी...