बगहा, जून 21 -- बगहा, 24 साल पुराने रवींद्र यादव हत्याकांड और अपहरण मामले की शुक्रवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कार्रवाई में लापरवाही को लेकर दो पुलिस पदाधिकारी व एक चिकित्सक पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया है, इनमें भितहां ओपी के पुलिस पदाधिकारी सअनि पारस नाथ सिंह एवं मनोज कुमार सिंह तथा चिकित्सक डॉ़ अरुण कुमार सिंह शामिल हैं। कोर्ट ने एनबीडब्लू जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक बगहा को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर पर वारंट की तामिला सुनिश्चित करें तथा 23 जून को हर हाल में गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में उपस्थित करें। इतना ही नहीं नियत तिथि तक उनके उपस्थित नहीं होने पर अभियोजन साक्ष्य का अवसर समाप्त कर दिया जाएगा तथा इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला अभियोजन की होगी। इस कृत्य से गृह सचिव बिहार ...