शामली, जून 26 -- एसपी ने जहां राजस्थान में मोबाइल व्यापारी की सुरक्षा में गए दो पुलिस कर्मियों को हटाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं व्यापारी ने एसपी को पत्र देकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। व्यापारी ने कहा कि यदि कुरबान गैंग के खुले घूम रहे बदमाश किसी अनहोनी घटना को घटित करते है तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। बता दे की फव्वारा चौक के पास स्थित मोबाइल विक्रेता दीपक बंसल की दुकान पर चिट्ठी डाल 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। चिट्टी दो बार डाली गई थी। इस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज चुकी है। इसके बाद भी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए बिना ही व्यापारी को दो पुलिस कर्मी सुरक्षा में दिए गए थे। इसका खुलासा उस समय हुआ जब व्यापारी दोनों पुलिस कर्मियों को लेकर राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन के बाद वीडियो रील बन...