सहरसा, मई 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में बीते तीन दिनों के दौरान गलत तरीके से धन उगाही में तीन सरकारी विभाग के कर्मी नप चुके हैं। जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक डाक विभाग का कर्मी शामिल है। शुक्रवार को जहां सीबीआई टीम ने वेतन रिलीज करने के नाम पर पांच हजार रूपया रिश्वत लेते रंगेहाथ प्रधान डाकघर सहरसा में कार्रवाई करते हुए डाक सहायक संजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बुधवार और गुरुवार को भी गलत तरीके से जबरन रूपया उगाही करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सहरसा एसपी ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई प्रारंभिक जांच के बाद धन उगाही का मामला सत्य पाने के बाद निलंबित व लाइन हाजिर करते हुए बैजनाथपुर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी...