सीतामढ़ी, फरवरी 27 -- परिहार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जब्दी रैन से पूरब तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत के बाद मृत परिवार के घर का चिराग बुझ गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दो सगे भाई के तालाब में डूबकर एक साथ मौत हो जाने की खबर इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। वही गांव वालों के साथ इलाके के लोगो की भीड़ मृतक के घर देखने को लेकर जुट गई। जो आते दोनों भाइयों की मौत एक साथ देख कर सबों की आंखें नम हो रहे थे। लोग भगवान से कह रहे थे बड़ा अनर्थ भेलई। ईश्वर को ऐसा ना करना चाहिए। वहीं मृतक की मां अपने दोनों पुत्र क्रमश: छ: वर्षीय नंदन कुमार एवं आठ वर्षीय चंदन कुमार के शव पर रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी। लोग उसे संभाल रहे थे। वह कह रही थी-भगवान इ कईसन अनर्थ करदेलकय!हमरा दुनु बेटा के ...