बुलंदशहर, मई 17 -- दो पुत्रियां होने तथा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी रेखा पुत्र चन्द्रभान ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 1 जुलाई 2021 को अंकित पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी लोनी गाजियाबाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति अंकित, जेठ गौरव, जेठानी प्रीति, सास लक्ष्मी, ननद शैली और ननदोई विपुल अतिरिक्त दहेज के लिए उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। उसने 11 अगस्त 2022 को पहली पुत्री को जन्म दिया। 25 मई 2024 को उसके दूसरी पुत्री हुई। इसके बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपये की डिमांड करने लगे। पुलिस ने इस मामले मे...