गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन। कौशांबी और क्रासिंग रिपब्लिक थानों की साइबर सेल ने दो लोगों को ठगी के दो लाख रुपये से ज्यादा की रकम वापस कराई है। रकम वापस मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर अपराधियों ने वैशाली सेक्टर-एक निवासी हरमिंदर सिंह परिहार को डिजिटल अरेस्ट कर 1.68 लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित ने कौशांबी थाने में केस दर्ज कराया था। कौशांबी साइबर सेल ने शिकायत मिलते ही ठगी की रकम को होल्ड करा दिया था। इसके बाद संबंधित बैंक से पत्राचार कर पीड़ित की रकम को वापस मंगाया। शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित को 1.68 लाख की रकम वापस कर दी। उधर, एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि ठगों ने क्रासिंग रिपब्लिक निवासी नरेश सैनी को झांसा देते हुए हजारों की रकम ठग ली थी। इस मा...