फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले के दो पीएम श्री विद्यालयों में 26.80 लाख रुपये से वृहद स्तर पर शौचालय बनाए जाएंगे। इन शौचालयों में 100 से 120 बच्चे एक साछ शौच व लघुशंका जा सकेंगे। निर्माण के लिए बजट मिल गया है। जल्द ही विद्यालयों में भिजवाया जाएगा। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र स्थित पीएम श्री विद्यालय ककिऊली व पीएम श्री विद्यालय सिवारा खास में बालक व बालिका शौचालय यूनिट का निर्माण कराए जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा विभाग को 26.80 लाख का बजट मिल गया है। इन दोनों विद्यालयों में बालक व बालिका शौचालय यूनिट बनवाए जाएंगे। बालक शौचालय यूनिट में तीन शौचालय, एक दिव्यांग शौचालय व छह यूरिनल (लघुशंका) बनाए जाएंगे। इसी तरह बालिका शौचालय में दो शौचालय, एक दिव्यांग शौचालय व एक यूरिनल (लघुशंका) बनेगा। बालिका शौचालय यूनिट के लिए 12.6...