खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि महेशखूंट पुलिस ने दो देसी पिस्तौल व एक कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश जिले के मानसी थानान्तर्गत चुकती गांव निवासी बौधू यादव का 19 वर्षीय पुत्र लालू कुमार व राजाजान गांव निवासी महेश्वर यादव का 22 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एनएच 31 स्थित पूर्वी ठाठा व चैधा गांव स्थित एक होटल के पास हथियार लहराकर दहशत फैला रहा था। सूचना पर की गई कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके पास से दो देसी पिस्तौल, एक कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया। वही उसकी एक बाइक भी जब्त कर लिया गया। कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...