मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता। हथियार तस्करी की गुप्त सूचना पर मनियारचक गंगा घाट पर तलाशी अभियान के दौरान 02 आर्म्स तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 02 पिस्तौल भी बरामद किया है। दोनों गंगा पार दियारा से 25-25 हजार रुपए में पिस्तौल खरीद कर गंगा पार आ रहे थे, जिसे बेचने की योजना थी। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियारचक गंगा घाट पर नाव से उतरने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आर्म्स तस्करों की पहचान सीताकुंड डीह लक्ष्मीपुर गांव निवासी मोती लाल सिंह का पुत्र ललन कुमार और सुधीर सिंह का पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों हथियार तस्करों को रविवार को जेल भेज दिया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने ...