बलिया, अगस्त 19 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पिकअप पर लदे चार गोवंश के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। थाने की पुलिस टीम संदवापुर गांव के पास मौजूद थी। इसी बीच सड़क से गुजर रहे दो पिकअप को जवानों ने संदेह होने पर जवानों ने पीछा कर रोक लिया। छानबीन में दोनों वाहनों पर चार गोवंश लदे थे। इनमें तीन गाय और एक बछड़ा शामिल है। पुलिस ने दोनों के चालकों बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी सोनू यादव पुत्र प्रद्युम्न यादव तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ही हालपुर निवासी शिवानन्द गोंड पुत्र स्व. सूरज गोंड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पशुओं को नदी के रास्ते बिहार भेजने की तैयारी थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को ए...