मुजफ्फरपुर, मई 25 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बखरा स्थित एनएच 722 पर रविवार की सुबह पुलिस ने शराब लदी दो पिकअप जब्त की है। मौके से चालक वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी निवासी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। दोनों पिकअप पर लदी अलमारी के अंदर 882 लीटर शराब छुपा कर रखी थी। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मद्य निषेद पटना की ओर मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई। दोनों पिकअप को जब्त कर थाने पर लाया गया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। दूसरा चालक भाग गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गाड़ी नंबर व चालक के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। चालक ने पूछताछ में शराब तस्करों का नाम बताया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...