समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के चकलाल शाही कचरी गाछी एनएच 322 पर भयानक हादसा होते होते बचा। बताया जाता है कि दो डाक पार्सल का पिकअप आमने सामने से टकरा गया। एक पिकअप के परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरे को आंशिक नुकसान पहुंचा। इस घटना में दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि एक गाड़ी हाजीपुर तो दूसरी समस्तीपुर की तरफ से आ रहा था। अचानक आमने सामने की टक्कर हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। इस बाबत किसी भी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं सौंपा गया है। पुलिस ने सनहा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...