रामपुर, फरवरी 7 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में बचाव पक्ष की ओर से दो गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। वहीं दूसरी ओर अभियोजन की ओर से अदालत में गवाहों को डिस्चार्ज का प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई आगामी नौ फरवरी को होगी।भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पूर्व में अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ एफआईआर कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म तिथि के आधार पर दो पासपोर्ट बनवाए और दोनों का निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल भी किया। पुलिस ने बाद विवेचना आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया। आजकल इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि बचाव पक्ष की ओर से हरज्ञान सिंह और आसिब की गवाही हुई। अभियोजन की ओर से...