गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- बड़हलगंज, हिंदुस्तान संवाद। रजौली गांव निवासी सुधाकर यादव की शिकायत पर पुलिस ने गांव के रामेश्वर यादव पुत्र मुनी महेश यादव के विरुद्ध दो पासपोर्ट बनवाने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामला अपर पुलिस महानिदेशक तक पहुंचा था, जिनके निर्देश पर बड़हलगंज पुलिस ने कार्रवाई की। सुधाकर ने पत्र में आरोप लगाया था कि रामेश्वर यादव, जिन पर वर्तमान में गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई चल रही है, ने अपने मूल पते पर लखनऊ कार्यालय से जारी पासपोर्ट के अलावा पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट नंबर-2, गेट मोतीलाल कॉलोनी, थाना दमदम (उत्तर 24 परगना) पते से दूसरा पासपोर्ट भी बनवाया है। पहला पासपोर्ट 28 दिसंबर 2024 तक और दूसरा पासपोर्ट एक अगस्त 2033 तक वैध है। शिकायतकर्ता के अनुसार, अधिकारियों की जांच में दोनों पासपोर्ट की पुष्टि भी हो चुकी है,...