रामपुर, अप्रैल 29 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट प्रकरण में सुनवाई सोमवार को टल गई। अब दो मई को इन मुकदमों में सुनवाई होगी। मालूम हो कि शहर विधायक आकाश सक्सेना द्वारा पूर्व में अब्दुल्ला आजम पर दो जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग अलग पासपोर्ट और पैनकार्ड बनवाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराए थे, जिनमें आजकल गवाही चल रही है। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि सोमवार को सुनवाई टल गई, अब दो मई को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...