मऊ, फरवरी 25 -- घोसी। कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर स्थानीय कोतवाली में दो पासपोर्ट जारी कराने के मामले में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। सुल्तानपुर क्षेत्र के मानिकपुर असना ग्राम पंचायत के रसूलपुर तालुका कासिम निवासी जगदीश के विरुध्द जन्मतिथि में फेरबदल कर दो पासपोर्ट जारी कराने का आरोप है। जगदीश ने राशन कार्ड के आधार पर अपनी वास्तविक जन्मतिथि अंकित कराते हुए पहला पासपोर्ट जारी कराया था। बाद में उसने आधार कार्ड में दर्ज दूसरी जन्मतिथि के आधार पर दूसरा पासपोर्ट जारी करा लिया। जांच के दौरान रीजनल पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ में एक ही व्यक्ति भिन्न भिन्न जन्मतिथि के आधार पर जारी दो पासपोर्ट मिलने पर रीजनल पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।...