साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिला स्तरीय आईसीटी चैम्पियनशिप का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ। जिला स्तरीय आईसीटी चैम्पियनशिप:झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 18 एवं 19 नवम्बर को होना है। यह उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हो रहा है। इसमें वैसे प्रतिभागी ही जिन्होंने प्रखंड स्तरीय आईसीटी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था और प्रखंड स्तरीय परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे थे। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड से प्रति कक्षा एक एक प्रतिभागी को चयनित किया गया है। इस प्रकार जिला के सभी नौ प्रखंडों से कक्षा 9-12 वीं तक के कुल 71 विद्यार्थी जिलास्तरीय चैम्पियनशिप के लिए चयनित किये गये हैं। इनके लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता स्थानीय पोखरिया स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट ...