गोपालगंज, नवम्बर 19 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित सीबीसीएस स्नातक सत्र 2024-28 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को भी दोनों पालियों में निर्धारित कार्यक्रम के तहत ली गई। जिले में परीक्षा के लिए केआर कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज और गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को शहर के दो केंद्रों पर दो पालियों में कुल 3757 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 218 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कमला राय कॉलेज में पहली पाली में 1057 में से 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 761 में से 48 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे। महेंद्र महिला कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में 966 में से 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 1169 में से 38 परीक्षार्थी परीक्षा द...