दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। बहादुरपुर की बीईओ रंजना कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के करीब दो दर्जन विद्यालयों के दो पाली में संचालन की अनुशंसा डीईओ से की है। इनमें वैसे विद्यालय शामिल हैं, जहां आधारभूत संरचना का घोर अभाव है। डीईओ को प्रेषित पत्र में कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय प्रधानों की ओर से इस संबंध में अनुरोध पत्र मिलने पर उन्होंने स्थलीय जांच की है। जिन विद्यालयों के दो पालियों में संचालन कराए जाने की अनुशंसा की गई है उनमें उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर देकुली, मवि देकुली, मवि बेलायाकूब, उमावि दिलावरपुर, मवि लालशाहपुर, उमावि सिमरा नेहालपुर, मवि मनियारी, उमावि मनियारी, मवि सिनुआरा, उमावि खराजपुर, मवि पिड़री उर्दू, उमावि पिड़ी उर्दू, मवि रामभद्रपुर, उमावि रामभद्रपुर, मवि बिरनियां, उमावि बिरनियां, मवि प्रेमजीवर, उमावि प्रेमजीवर,...