समस्तीपुर, फरवरी 18 -- समस्तीपुर। प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से समस्तीपुर स्टेशन के उत्तरी भाग में पैदल सीढ़ी के निकट मत्स्य विकास पदाधिकारी नंद किशोर, स्टेशन के उत्तरी भाग में एक्सलेटर सीढ़ी के पास जिला अंकेक्षण कार्यालय के अंकेक्षक मनोज कुमार राय, स्टेशन के उत्तरी भाग में लिफ्ट के पास अंकेक्षक आलोक कुमार, प्लेटफार्म संख्या-1 के मुख्य द्वार पर मत्स्य विकास पदाधिकारी अविलंब नारायण मिश्रा, स्टेशन के दक्षिणी भाग में पैदल सीढ़ी के निकट अंकेक्षक दीपक कुमार चौधरी, स्टेशन के दक्षिणी भाग में एक्सलेटर सीढ़ी के पास कल्याणपुर पंचायत तकनीकी सहायक विवेक कुमार, स्टेशन के दक्षिणी भाग में लिफ्ट के पास मत्स्य विकास पदाधिकारी मो. अली, स्वतंत्रता सेनानी कुंभ स्पेशल एवं अन्य प्रयागराज के मार्ग होते हुए जाने वाली ट्रेनों के आगमन के समय अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी ...