चतरा, मई 13 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत ज़ेजला नदी के पास दो पहिया वाहन से एक वृद्ध महिला के गिरने से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। आनन-फानन में राहगीरों के मदद से उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगड्डा ले भर्ती कराया गया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया है। लोगों के अनुसार उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। घटना स्थल के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह से वापस अपना घर लौट रही थी, इसी दौरान बेलहर के जेजला नदी के आस-पास पुल के समीप यह घटना घटी। जानकारी अनुसार महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के अनगड़ा कला गांव के शालिग्राम सिंह की पैंसठ वर्षीय पत्नी चिंता देवी बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...