बगहा, दिसम्बर 31 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। अब दो पहिया वाहन मालिक भी राशन कार्ड के लाभ से वंचित हो जायेंगे। चार पहिया, दो पहिया वाहन मालिक, आयकर दाता से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि पेंशन का लाभ लेने वाले व ढाई एकड़ से अधिक जमीन जोतने वाले अपात्र की श्रेणी में आयेंगे। आपूर्ति विभाग ने सदर अनुमंडल क्षेत्र में 20638 राशन कार्डधारियों को नोटिश भेजा है। सदर एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश पर प्रखंडों के 20638 राशन कार्डधारकों चिन्हित किया गया है। जिन्हें संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदार के माध्यम से नोटिस तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिन्हें नोटिश मिला वे सात दिन के अंदर अपना अपना जवाब प्रस्तुत कर सकते है। जांचोपरांत अगर वे पात्र साबित होते है तो उन्हें राहत दिया जाएगा। अन्यथा वे राशन कार्ड से वंचित हो जाऐंगे। हालांकि इस प...