शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- शाहजहांपुर में सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मण्डल के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष सचिन बॉथम के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों ने एसपी आफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि आज कल शादी बारात का सीजन चल रहा है, ऐसे में गांव देहात कस्बों से ग्राहक दो दो पहिया वाहनों से बाजार में खरीदारी करने आते हैं, लेकिन पुलिस चालान काट रही है, क्यों कि ग्राहक दुकान के अन्दर खरीदारी करता है, उसको नहीं पता है कि कब पुलिस ने चालान काट दिया, उसको तब पता चलता है जब उसके पास मोबाइल पर मैसेज आता है। व्यापारियों का कहना है कि जब से ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू हुई है, तब से व्यापारी काफी परेशान हैं। ऊपर से पुलिस बाजारों में खड़े दोपहिया वाहनों के ग्राहकों की बाइकों के फोटो खींच कर चाला...