गाजीपुर, अप्रैल 9 -- गाजीपुर। जिले में दो पहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों को भी अब हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यदि चेक किए जाने वाले मोटरसाइकिल पर कोई सवारी बिना हेलमेट की बैठी पाई जाएगी तो उसका नो हेलमेट में चालान किया जाएगा। बुधवार को यातायात विभाग की ओर से चले अभियान में विश्वेश्वरगंज, लंका, विकास भवन, रौजा और कचहरी पर दो पहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों में नो हेलमेट में चालान किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 300 वाहनों का चालान किया गया। इस संबंध में यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि दो पहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों को भी अब हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...