गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद हेरिटेज ने मंगलवार को पुराना बस अड्डा स्थित संतोष मेडिकल के पास दो पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्हें हेलमेट भी वितरित किए। रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद हेरिटेज के अध्यक्ष रोटेरियन अनुज मित्तल के नेतृत्व में ये कार्यक्राम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारी पुराना बस अड्डा स्थित संतोष मेडिकल के पास पहुंचे। जहां दो पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। साथ ही जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहने हुए थे, उन्हें हेलमेट पहनाकर सुरक्षित सफर करने की सलाह दी। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। मौके पर चेयर रोटेरियन अनिल शर्मा, अशोक बजाज, अभिनव मित्तल, विकास सिंघल, अनिल तनेजा, अशोक बजाज, अनिल...