बगहा, सितम्बर 17 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहन मालिक तथा छोटे, मध्य और बड़े उद्योग चलाने वाले उद्यमियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान और वाहनों की साफ सफाई की। बेतिया में जगह-जगह पर संचालित किए जाने वाले प्राइवेट गराजों में भी सुबह से ही साफ सफाई करने का नजारा देखा गया। छावनी,सुप्रिया रोड, कमलनाथ नगर, हरी वाटिका चौक सहित नगर के कई अन्य जगहों पर स्थित वैसे सभी केंद्र जहां पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सफाई की जाती है वहां पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार देखी गई। छोटे-छोटे उद्योग चलाने वाले लोगों ने भी मशीनों की सफाई की। --रेलवे स्टेशन चौक पर बन रहा बड़ा आकर्षक पंडाल प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी सबसे वृहद तैयारी रेलवे स्टेशन विश्वकर्मा पूजा समिति के द्वारा की गई। यहां पर बड़े-...