बलिया, अगस्त 30 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। दो पशु चिकित्सकों के चालकों के बीच शुक्रवार को मारपीट हो गयी। इस घटना में एक चालक की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एक दशक से अधिक समय से तैनात एक पशु चिकित्सक तथा एक वर्ष से तैनात एक अन्य पशु डॉक्टर के बीच बर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है। उनके बीच आउटसोर्सिंग पर तैनात चालकों को हटवाने तथा ओपीडी रजिस्टर आदि को लेकर खींचतान चल रही है। इसको लेकर पशु पालन विभाग के कर्मचारियों में भी गुटबंदी हो गयी है। बताया जाता है कि दोनों चिकित्सकों में जोर आजमाइश के बीच शुक्रवार को उनके चालकों के बीच अस्पताल परिसर में ही संविदा पर तैनात चालक सुल्तानपुर निवासी सतीश सिंह और एक चिकित्सक के निजी चालक छितौनी निवासी भृगुनाथ तिवारी के बीच कहासुनी के ब...