मोतिहारी, अगस्त 11 -- मोतिहारी, हिप्र। बाल विकास परियोजना कार्यालय मोतिहारी के तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी व संगीता कुमारी को डीएम सौरभ जोरवाल ने चयनमुक्त कर दिया। दोनों पर्यवेक्षिका पर आरोप है कि सेविका व सहायिका के चयन में नियम का उल्लंघन किया गया है। शोकॉज में संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर डीएम ने कार्रवाई की है। महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी पर आरोप है कि आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 104 पश्चिमी ढेकहा के सहायिका कदमा कुमारी व आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 181 वरदाहा के सहायिका रीमा देवी के चयन में आवेदन अपूर्ण रहने, पैनल का निर्माण नहीं करने आदि गड़बड़ी के बावजूद दोनों का सहायिका पद पर चयन किया गया। आईसीडीएस के डीपीओ ने शोकॉज पूछा। शोकॉज का जवाब दिया गया जिसकी समीक्षा की गयी तो संतोषजनक नहीं पाया गया। उसके बाद तत्कालीन महिला पर्...