मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीपीएससी द्वारा विशेष प्रशाखा पदाधिकारी की बहाली को लेकर बुधवार को आयोजित परीक्षा में शामिल होने के बाद लौट रहे परीक्षार्थियों की भीड़ से जंक्शन परिसर पट गया। दोपहर दो बजे के बाद से देर शाम सात बजे तक करीब 10 हजार परीक्षार्थी पहुंचे। इस दौरान कई प्लेटफॉर्म खचाखच भर गया। दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाकर रेल प्रशासन ने स्थिति को संभाला। सबसे पहले शाम चार बजे प्लेटफॉर्म संख्या पांच से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन खुली। इसके बाद शाम सात बजे छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी दोनों ट्रेन से निकले। हालात की गंभीरता को भांपते हुए समस्तीपुर मंडल के स्तर से एक दिन पहले ही एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन भेजी गई थी। इसके बावजूद दानापुर व पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन में ...