पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद दो परीक्षाकेंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बनाये गये दो परीक्षा केद्रों में पीजी डिपार्टमेंट पूर्णिया विश्वविद्यालय व महिला कॉलेज पूर्णिया में करीब 1200 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। 14 जून तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व सभी पीजी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा चलेगी। इधर प्रायोगिक परीक्षा के तुरंत बाद जल्द पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी करने की तैयारी पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा शुरु की जायेगी। इसके लिए सैद्धांतिक विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रायोगिक परीक्षा समाप्त ह...