आगरा, सितम्बर 6 -- परिवार परामर्श केंद्र की बैठक शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में काउंसलरों के प्रयास के प्रयास से दो परिवार मतभेद भूलाकर फिर से एक साथ रहने को लिए राजी किए हैं। उन्हें परिवार का महत्व समझाया है। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक एएसपी राजेश भारती के नेतृत्व में आयोजित की गई गई। बैठक में टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए सहमत किया गया है। काउंसलरों ने समझाया कि पति-पत्नी एक सिक्के पहलू होते हैं। आपसी मनमुटाव परिवार में विघटन पैदा करते हैं। इस पर दोनों परिवारों ने अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए आपसी मतभेद को दूर किया है। दोनों पक्ष एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए। बैठक में महिला आरक्षी कल्पना, काउंसलर अनीता उपाध्याय, शिखा अग्रवाल, प्रिया शर्मा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्...