कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया बुद्धू चौक के समीप आपसी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के लोग घायल हो गए, जिन्हें परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना में शामिल आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। वहीं, इलाके में शांति ...