गंगापार, अगस्त 7 -- मऊआइमा क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। लगातार बारिश के चलते गरीबों के कच्चे मकान गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राम रामनगर गंसियारी निवासी सीता देवी और अजय कुमार का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मजबूरन परिवार खुले आसमान के नीचे पन्नी डालकर दिन और रात गुजारने को विवश हैं। ग्राम फिरोजपुर घीनपुर के निवासी तुलसीराम का मकान भी तेज बारिश की भेंट चढ़ गया। वह भी पन्नी डालकर किसी तरह सिर छिपाने का जतन कर रहे हैं। मकान गिरने की सूचना पीड़ितों ने तहसील प्रशासन को दी है। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और लौट गए, लेकिन पीड़ित परिवारों को अब तक कोई राहत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...