बुलंदशहर, जून 5 -- बुलंदशहर, संवाददाता। साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कंपनियां बनाकर कई राज्यों के लोगों से 1.29 करोड़ रुपये ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कई सिम कार्ड, एक मोबाइल, लैपटॉप, चैकबुक, कोरियर बुक आदि सामान बरामद हुआ है। आरोपी द्वारा फर्जी कंपनियां बनाकर गूगल पर नौकरी डॉट कॉम, इनडीड डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाकर बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर उनके क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को कंपनी में सुपर डीलर एवं डीलरशिप देने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था। आरोपी ने बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल समेत कई राज्यों के लोगों से ठगी को अंजाम दिया। फर्जीवाड़े में शामिल आरोपी की दो पत्नियां, बहन और बहनोई फरार हैं। गुरुवार को पुलिस लाइन में एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल पर साइबर अपराध में संलिप्त...