बदायूं, फरवरी 15 -- जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में एक युवक की दो पत्नियों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना पढ़ गया कि मारपीट पर नौबत आ गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने दोनों को समझा कर मामला सुलटाया और दोनों घर भेज दिया। दरअसल सहसवान कोतवाली के एक गांव रहने वाले युवक का बच्चा जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में भर्ती था। यहां बच्चे को देखने के लिए युवक की दोनों पत्नियां आईं थी। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अगर जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड अगर अस्पताल में नहीं होते तो झगड़ा और बढ़ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...