सीतापुर, सितम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददता। दो पत्नियों के साथ रहने वाले सहायक अध्यापक बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। इसे लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह की इस कार्रवाई के बाद विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बीएसए ने यह कार्रवाई क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी की जांच आख्या के आधार पर की है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया विकास क्षेत्र सकरन के कंपोजिट विद्यालय उल्लहा में तैनात सहायक अध्यापक अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने बताया अनिल कुमार अपनी दो पत्नियों के साथ रहा था। उसके द्वारा आधार कार्ड, मतदाता पर्ची और आंगनबाड़ी केन्द्र की सर्वे पंजिका जैसे कई दस्तावेजों में हेर फेर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...