अल्मोड़ा, दिसम्बर 28 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में हैरान भरा मामला सामने आया है। यहां दो पत्नियों के फेर में फंसे युवक ने पहाड़ में खाई में गिरकर अपनी मौत का झूठा प्रपंच रचा। नैनीताल रोड पर खाई में स्कूटी मिलने के बाद पुलिस अनहोनी की आशंका जताते हुए जंगल में 19 दिनों से सर्च अभियान चला रही थी, लेकिन युवक दिल्ली में सकुशल मिला। पुलिस का कहना है कि वो अब दूसरे धर्म वाली पहली बीवी के साथ रहने की जिद कर रहा है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मूलरूप से समालखा दक्षिण दिल्ली निवासी मनोज कुमार अल्मोड़ा के रानीखेत में पत्नी के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी यहां शिक्षिका हैं। आठ दिसंबर को मनोज निजी काम से नैनीताल गया था। शाम को कैंची के पास से पत्नी को फोन कर लौटने की बात कही, लेकिन रात तक नहीं लौटा। नौ दिसंबर को सूचना पुलि...