संवाददाता, नवम्बर 19 -- यूपी के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाली एक खबर आ रही है। यह एक महिला ने एक के बाद दूसरी शादी कर ली। दूसरे पति से महिला का एक बच्चा भी है। अब महिला को तीसरे शख्स से प्यार हो गया है, जिसके दो बच्चे पहले से हैं। महिला अपने दोनों पतियों को छोड़कर अब नए प्रेमी के साथ तीसरी शादी करने पर अमादा हो गई है। इसे लेकर थाने में देर शाम तक पंचायत भी चली, हंगामा भी हुआ। अंत में पुलिस महिला को यह कहते हुए उसके पहले पति के घर भेज दिया पहले पति से तलाक लिए बगैर दूसरी ही शादी नहीं की सकती। जबकि इस मामले न पहले पति से तलाक लिया गया है न दूसरे पति से। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इस महिला की पहली शादी सात साल पहले हुई थी। पहले पति के साथ करीब चार साल का वक्त गुजारने...