झांसी, जुलाई 4 -- मध्य प्रदेश में इंदौर की सोनम रघुवंशी की करतूत सुनकर जहां पूरा देश हैरान है तो अब ग्वालियर की रहने वाली पूजा का जो कांड सामने आया है उसे सुनकर लोग और ज्यादा चौंक गए। तीन शादियां और कई मर्दों से संबंध रखने के साथ ही पूजा पर पहले पति पर गोली चलवाने और सास की हत्या का भी इल्जाम है। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया है। झांसी में हुई वारदात में पुलिस ने पूजा के अलावा उसकी बहन और बहन के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पूजा ने पिछले कुछ सालों में कई सनसनीखेज कांड किए और इन सबका खुलासा तब हुआ जब 24 जून को उसकी सास की हत्या कर दी गई। मध्य प्रदेश से सटे यूपी के झांसी के तहरौली इलाके में 60 साल की सुशीला देवी की हत्या बेहोशी का इंजेक्शन और गला दबाकर कर दी गई थी। घर से गहने भी गायब थे तो पुलिस ने शुरुआत में इसे लू...