रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रंजिश के चलते दो पड़ोसियों पर युवक से मारपीट कर पैर फ्रेक्चर करने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजय नगर खेड़ा निवासी दीपक मिस्त्री ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि उनके पड़ोसी अनूप मंडल पुत्र प्रदीप मंडल और राकेश मजूमदार पुत्र खगेन मजूमदार किच्छा बाईपास स्थित एक मैदान में पकौड़ी बेचने का काम करते हैं। आरोप है कि वहीं दोनों अवैध शराब बेचते हैं। इसका विरोध उन्होंने और भाई दीनू मिस्त्री ने किया था। इसी को लेकर 30 दिसंबर 2024 रात 11 बजे दोनों ने उनके भाई दीनू से मारपीट की। पुलिस को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपी अनूप और प्रदीप के खिलाफ मुकदमा द...