दुमका, अगस्त 10 -- रानेश्वर। दुमका -सिउड़ी मुख्य पथ के पथरा मोड़ पर रविवार रात को दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई है। हुई मारपीट को लेकर दोनो पक्षों की और से थाने में आवेदन सौंपकर न्याय के गुहार लगाया है। प्रथम पक्ष के रघुनाथपुर ऊपर पड़ा के रहनेवाले छोटन बाध्यकर ने पथरा गांव के शेख असगर पर मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में छोटन ने कहा है कि मैं रानेश्वर बाजार से सामान मि खरीदारी कर वापस घर लौट रहा था। पथरा मोड़ पर रिटायर्ड चौकीदार शेख असगर को खड़ा देखकर बाइक रोककर उसे पूछा कि पत्थर गाड़ी की देख रेख कर रहे है क्या। इसपर शेख असगर गुस्सा में आ गया। और कई साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट किया। जिससे मेरे शरीर मे कई चोट है। इधर शेख असगर ने भी रानेश्वर थाना में आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन के आलोक में शेख असगर ने कहा है कि शनिवार ...