प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- आसपुर देवसरा के हरी का पूरा गांव में दो पक्ष के बीच विवाद के बाद मारपीट और जानलेवा हमले का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पड़ोसियों पर धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही वाहन चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। हरी का पूरा के रामजस ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसी फौजदार, संतोष, संदीप और हंसराज ने रंजिश के चलते उनकी पुत्री कंचन देवी, अंजू देवी और रिश्तेदार सुभाष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान रामजस का दामाद प्रमोद कुमार इलाज के लिए मोटरसाइकिल से ढकवा बाजार जा रहा था। आरोप है कि विपक्षी संदीप ने बोलेरो वाहन से जानबूझकर उसे टक्कर मारने का प्रयास किया। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। पीड़ित का कहना है कि यह हमला पूर्वनियोजित था। विपक्षियो...