बाराबंकी, नवम्बर 5 -- बाराबंकी। असंद्रा थाना के एक गांव में तीन दिन पहले रास्ते में विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद थाने पहुंची युवती ने स्वयं व बहन के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असंद्रा थाना के एक गांव में रास्ते का विवाद दो पक्ष में चल रहा है। तीन नवंबर को इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की युवती को पीट दिया। उसका शोर सुनकर दूसरे पक्ष के लोग आ गए और पहले पक्ष की युवती, उसकी बहन व मां की पिटाई कर दी। इस मामले में पहले पक्ष की युवती ने थाने में पहुंच कर गैंगरेप की बात कही। स्थानीय पुलिस ने इस आरोप पर मुकदमा नहीं दर्ज किया तो पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों पर गैंगेरेप सहित 19 लोगों पर मारपीट ...